Nojoto: Largest Storytelling Platform

जॉन एलिया :- आओ "हिमांश" थोड़ी हम भी इश्क़ की झूठी

 जॉन एलिया :- आओ "हिमांश" थोड़ी हम भी इश्क़ की झूठी महफ़िल सज़ा ले,
कुछ तुम भी सुनाओ वफ़ा और बेवफ़ाई की बातें, तब तक क्या हम एक जाम औऱ लगा ले॥
 
सुना है कि आजकल तुम भी बहुत इश्क़ की गुफ़्तगू करते हो,
चलो जाने भी दो न, क्यों हमसे ये बातें बेफ़िज़ूल करते हो॥

अरे सुनते हो हिमांश, ज़रा ये बताना कि इस ज़िन्दगी की जनाजा कब उठेगा
अब हमसे ये ज़िन्दा लाश का बोझ औऱ ढोया नहीं जाता है॥

कुछ क्या, कुछ क्या गुज़ार हो सारा वक़्त अपने जनाज़े का सामान इकट्ठा करने में,
क्या पता "हिमांश" तुम्हारे जनाज़े के लिए कोई ताबूत ही नसीब न हो॥

©Himanshu Tomar
  #मेरे_राम #जॉन_एलिया #हिमांश #जनाजा #ताबूत #प्रेम #death_lover #painless #emptiness