Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं बचपन में खेल रहा था सड़क किनारे थक गया था सो गय

 मैं बचपन में खेल रहा था सड़क किनारे
थक गया था सो गया वहीं पेड़ की छांव सहारे
काफ़ी देर सोया उठा तो गदगद था
काफ़ी घना वह ऊँचा पेड़ बरगद था
नजर का अंदाज घूमने लगा टहनी टहनी
हर डाल पर बसेरा था तपन सी गर्मी गर्मी
आज हम जबां हैं मगर वह पेंड़ कहाँ है
उस सड़क पर जहाँ चलता खेलता जग हंसा है
 मैं बचपन में खेल रहा था सड़क किनारे
थक गया था सो गया वहीं पेड़ की छांव सहारे
काफ़ी देर सोया उठा तो गदगद था
काफ़ी घना वह ऊँचा पेड़ बरगद था
नजर का अंदाज घूमने लगा टहनी टहनी
हर डाल पर बसेरा था तपन सी गर्मी गर्मी
आज हम जबां हैं मगर वह पेंड़ कहाँ है
उस सड़क पर जहाँ चलता खेलता जग हंसा है