Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये राहें भी कितनी अपनी-सी हैं न, एकदम एकांत॥ अगर क

ये राहें भी कितनी अपनी-सी हैं न, एकदम एकांत॥
अगर कोई हादसा भी हो जाए तो रिवाज़ समझ कर शांत रहती हैं॥
न जानें कितने मुसाफ़िर गुज़र जाते हैं, फिर भी ये किसी साथी को नहीं तलाशती हैं॥
कितनी अपनी-सी हैं न, ये राहें "हिमांश".....

©Death_Lover
  #मेरे_राम #राहें #मुसाफ़िर #राही #अपनी-सी #अपनापन #एकांत #galiyaan