दिल में फीलिंग्स होगी उनके, आँखों में सिर्फ आँसू होंगे जज्बात कहा कहते होंगे अहसास भी कहा जतायेंगे रोता होगा मन उनका याद velntineday आता होगा हाय निकलती होगी दुश्मन पर दिल भीतर जब रोता होगा खोया है हमसफर उनका blackday से क्या वापस मिल जायेगा बिन लडाई शहीद हो गए शहादत पर उन सब की देश भी क्या रोता होगा श्रद्धांजलि अर्पित करने से क्या फर्ज हमारा निभ जायेगा खोये ना अब वीर सपूत ऐसा कुछ करना होगा देश के खातिर अब हमको हमारा फर्ज भी समझना होगा ©Nisha Bhargava #भावपूर्ण श्रद्धांजलि