Nojoto: Largest Storytelling Platform

चर्चा नशे की हो रही थी मैं ज़िक्र तेरी निगाहों का

चर्चा नशे की हो रही थी
मैं ज़िक्र तेरी निगाहों का कर गया
लोग ने सोमरस की बात छेड़ी
मैं जिक्र लबों का करने लगा
क्या करू यूं समाई है तू ज़हन में
 जिक्र जब भी हो खूबसूरती का 
नाम तेरा आता जुबान पर है
चर्चा सिर्फ तेरी ही होती है

©Dr  Supreet Singh
  #सिर्फ_तू