जो मेरी हशी मेरे आँशु तुझपे वार रखे है जिनकी तुझको खबर तक नही ऐसे इल्ज़ाम जो लगाए तुझपे आज उनको बेबुनियाद करते है।। चल आज तुझको आज़ाद करते है। चल नही बतायेंगे अब की कितना प्यार करते है।। एक छोटा सा सफ़र तुझे मिलके तुझे खोने तक का झूठ नही बोल्लूँगा वो सफ़र दुनिया था मेरी। मेरी वो दुनिया जो तुझ तक थी उसे भुलाकर एक नया आगाज़ करते है। चल आज तुझको आज़ाद करते है। चल नही बतायेंगे अब की कितना प्यार करते है।। तरश मत खाना मेरी सूरत देख कर बताना मुझे जो सच है तेरे दिल मे मेरे लिए इश्क़ नही हां मुश्किल होगा मेरे लिए आज इस मुश्किल से डटके लड़ते है। चल आज तुझको आज़ाद करते है। चल नही बतायेंगे अब की कितना प्यार करते है।। #Love #Feelings