Nojoto: Largest Storytelling Platform

Aisi motivational story ke liye Mujhe follow Karen

Aisi motivational story ke liye Mujhe follow Karen

©King of good time जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बाज़ सभी पक्षियों का राजा होता है जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष तक होती है, लेकिन बाज़ के जीवन में एक ऐसा मुश्किल वक्त आता है जब उसका जीवन दाव पर लगा होता है, जब बाज़ 40 साल का हो जाता है तब उसके पंख काम करना बंद कर देते हैं जिससे वो उड़ नहीं पाता। 

उसके नाखून कमजोर पड़ जाते हैं जिससे वो शिकार को पकड़ भी नहीं पाता और उसकी चोच भी कमजोर पड़ जाती, जिससे वो शिकार को मुंह में भी नहीं दबा पाता, ये वक्त बाज के जीवन का सबसे बुरा वक्त होता है। बाज़ के पास 2 रास्ते हैं पहला की बात खुद को बूढ़ा घोषित कर दे और अपने मरने का इंतजार करें। 

और दूसरा रास्ता ये कि वो अपने पंख, चोच और नाखून को तोड़ दे ताकी कुदरत उसे दोबारा नए पंख, चोच और नाखून दे सके, आपको जानकर हैरानी होगी बाज़ दूसरे रास्ते को चुनता है। बाज़ अपनी चोच और नाखून को पत्थर से मार मार कर तोड़ देता है और जब कुदरत उसे दोबारा नई चोच और नाखून देती है तो वो अपने नाखून से अपने दोनों पंखों को तोड़ देता है ताकि उसे नए पंख मिल सके। 

6 महीने दर्द सहने के बाद प्रकृति उसे नए पंख, चोच और नाखून देती है जिससे अब वो बचे हुए 30 साल फिर से नया जीवन शुरु करता है, इस 6 महीने में बाज को बेहद तकलीफ होती है उसके शरीर से खून आने लगता है लेकिन वो फिर भी हिम्मत नहीं हारता क्योंकि वो जानता है ये 6 महीने का दर्द आने वाले 30 साल तक उसकी ताकत बनकर उसके साथ रहेगा।
Aisi motivational story ke liye Mujhe follow Karen

©King of good time जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बाज़ सभी पक्षियों का राजा होता है जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष तक होती है, लेकिन बाज़ के जीवन में एक ऐसा मुश्किल वक्त आता है जब उसका जीवन दाव पर लगा होता है, जब बाज़ 40 साल का हो जाता है तब उसके पंख काम करना बंद कर देते हैं जिससे वो उड़ नहीं पाता। 

उसके नाखून कमजोर पड़ जाते हैं जिससे वो शिकार को पकड़ भी नहीं पाता और उसकी चोच भी कमजोर पड़ जाती, जिससे वो शिकार को मुंह में भी नहीं दबा पाता, ये वक्त बाज के जीवन का सबसे बुरा वक्त होता है। बाज़ के पास 2 रास्ते हैं पहला की बात खुद को बूढ़ा घोषित कर दे और अपने मरने का इंतजार करें। 

और दूसरा रास्ता ये कि वो अपने पंख, चोच और नाखून को तोड़ दे ताकी कुदरत उसे दोबारा नए पंख, चोच और नाखून दे सके, आपको जानकर हैरानी होगी बाज़ दूसरे रास्ते को चुनता है। बाज़ अपनी चोच और नाखून को पत्थर से मार मार कर तोड़ देता है और जब कुदरत उसे दोबारा नई चोच और नाखून देती है तो वो अपने नाखून से अपने दोनों पंखों को तोड़ देता है ताकि उसे नए पंख मिल सके। 

6 महीने दर्द सहने के बाद प्रकृति उसे नए पंख, चोच और नाखून देती है जिससे अब वो बचे हुए 30 साल फिर से नया जीवन शुरु करता है, इस 6 महीने में बाज को बेहद तकलीफ होती है उसके शरीर से खून आने लगता है लेकिन वो फिर भी हिम्मत नहीं हारता क्योंकि वो जानता है ये 6 महीने का दर्द आने वाले 30 साल तक उसकी ताकत बनकर उसके साथ रहेगा।