फिर से अब वो मुझसे एक बार और वो एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात करलो बिछड़ने से पहले कुछ बाते करलो अपनी आँखों मे मुझे तुम्हारे अक्स को उतारने दो जी भर के सिर्फ वो आंखो ही आंखो में होने वाली बातें करलो अलग होने से पहले फिर वो एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात करलो तुम मेरे बिना कुछ कहे मेरी आँखें पढ़ लो में तुम्हारी धड़कन सुन लू जरा सुनो ना एक बार हमेशा जाने के लिए मुझसे एक बार जिंदगीभर की मुलाकात करलो कुछ देर के लिए ही मेरे टूटने के पहले मुझे अपनी बाहों में समेट लो मुझसे तुम एक बार फिर से वो कॉफ़ी वाली मुलाकात करलो में उस दिन को सहेज कर अपने दिल में रखना चाहती हूँ ताउम्र तुम्हारा एहसास मुझमे महसूस करना चाहती हूँ एक बार कस के लिपट के बोलना चाहती हूँ मत जाओ यार छोड़ के पर खुद ही में तुम्हे जाने देना चाहती हूँ क्योंकि में तुमसे तुम्हारे सपने और अपने मेरी वजह से छीनना नही चाहती प्यार किया है तुमसे तुम्हारी खुशी की दुआएं की है खुद कैसे में तुमसे तुम्हारी खुशी छीन सकती हूँ सुनो न एक बार दिल से मुझसे वो एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात करलो एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात आखरी बार #Nojoto #Love