Nojoto: Largest Storytelling Platform

फिर से अब वो मुझसे एक बार और वो एक कप कॉफ़ी वाली मु

फिर से अब वो मुझसे एक बार और
वो एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात करलो
बिछड़ने से पहले कुछ बाते करलो
अपनी आँखों मे मुझे तुम्हारे अक्स को उतारने दो
जी भर के सिर्फ वो आंखो ही आंखो में होने वाली बातें करलो
अलग होने से पहले फिर वो 
एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात करलो
तुम मेरे बिना कुछ कहे मेरी आँखें पढ़ लो
में तुम्हारी धड़कन सुन लू जरा
सुनो ना एक बार हमेशा जाने के लिए 
मुझसे एक बार जिंदगीभर की मुलाकात करलो
कुछ देर के लिए ही मेरे टूटने के पहले 
मुझे अपनी बाहों में समेट लो
मुझसे तुम एक बार फिर से वो 
कॉफ़ी वाली मुलाकात करलो
में उस दिन को सहेज कर अपने दिल में 
रखना चाहती हूँ
ताउम्र तुम्हारा एहसास मुझमे महसूस करना चाहती हूँ
एक बार कस के लिपट के बोलना चाहती हूँ
मत जाओ यार छोड़ के
पर खुद ही में तुम्हे जाने देना चाहती हूँ
क्योंकि में तुमसे तुम्हारे सपने और अपने
मेरी वजह से छीनना नही चाहती
प्यार किया है तुमसे तुम्हारी खुशी की दुआएं की है
खुद कैसे में तुमसे तुम्हारी खुशी छीन सकती हूँ
सुनो न एक बार दिल से
मुझसे वो एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात करलो एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात आखरी बार #Nojoto #Love
फिर से अब वो मुझसे एक बार और
वो एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात करलो
बिछड़ने से पहले कुछ बाते करलो
अपनी आँखों मे मुझे तुम्हारे अक्स को उतारने दो
जी भर के सिर्फ वो आंखो ही आंखो में होने वाली बातें करलो
अलग होने से पहले फिर वो 
एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात करलो
तुम मेरे बिना कुछ कहे मेरी आँखें पढ़ लो
में तुम्हारी धड़कन सुन लू जरा
सुनो ना एक बार हमेशा जाने के लिए 
मुझसे एक बार जिंदगीभर की मुलाकात करलो
कुछ देर के लिए ही मेरे टूटने के पहले 
मुझे अपनी बाहों में समेट लो
मुझसे तुम एक बार फिर से वो 
कॉफ़ी वाली मुलाकात करलो
में उस दिन को सहेज कर अपने दिल में 
रखना चाहती हूँ
ताउम्र तुम्हारा एहसास मुझमे महसूस करना चाहती हूँ
एक बार कस के लिपट के बोलना चाहती हूँ
मत जाओ यार छोड़ के
पर खुद ही में तुम्हे जाने देना चाहती हूँ
क्योंकि में तुमसे तुम्हारे सपने और अपने
मेरी वजह से छीनना नही चाहती
प्यार किया है तुमसे तुम्हारी खुशी की दुआएं की है
खुद कैसे में तुमसे तुम्हारी खुशी छीन सकती हूँ
सुनो न एक बार दिल से
मुझसे वो एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात करलो एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात आखरी बार #Nojoto #Love