मोहब्बत को मेरी, न कोई दस्तूर चाहिए। चाहत को मेरी सिर्फ़, वो हुज़ूर चाहिए। हरपल मेरे साथ की वो, चाहत रखती हो। मुझे मेरे सनम में, सिर्फ वो मक़्दूर चाहिए। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मक़्दूर" "maqduur" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है ताकत, अधिकार, सामर्थ्य एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है power, authority. अब तक आप अपनी रचनाओं में ताकत शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मक़्दूर का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- बावजूदे कि पर-ओ-बाल न थे आदम के वहाँ पहुँचा कि फ़रिश्ते का भी मक़्दूर न था