मंज़िल की ओर कदम बढ़ाने से पहले, सही राह को चुनना है। आत्ममंथन करके, अपनी सारी कमजोरियों को दूर करना है। आने वाली हर मुश्किल के लिए, पहले खुद को तैयार करना है। आत्मविश्वास के साथ, हौसलों के पंखों से ऊंची उड़ान भरना है। 🎀 Challenge-376 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 4 पंक्तियों अथवा 35 शब्दों में अपनी रचना लिखिए।