Nojoto: Largest Storytelling Platform

लिखी नहीं थी कविता मैंने बहुत दिनों से, सोच रहा था

लिखी नहीं थी कविता मैंने बहुत दिनों से,
सोच रहा था शब्द नए कुछ मिल तो जायें ।
लेकिन मुझको पता कहाँ था ये मनमौजी,
तेरे ही चित्रण से मन का भवन सजायें ।।
भीतर ही बैठे थे यादों में खोये से,
तेरी प्रतिमा देख-देख अमि अश्रु बहायें ।
इंतज़ार में ख़्वाबों सी प्यारी दुल्हन की,
मुख की आभा मेहंदी की लाली बन आयें ।।
होंठों पर है प्यास प्यार की कई युगों से,
एक बूँद जो हँसी में तेरी हृदय समायें ।
तृष्णा कोई होती तो तृप्ति हो जाती,
किन्तु असीमित प्रेम प्रियतमा में लव लायें ।। Our Love is Eternal, Our Love is Purely Divine
I'm All Yours 'n You're All Mine
Much Love
😄💟💟😄

#iloveyou #9wordwaiting #twoofus #wkd32 #तुमहीतोथे #yqdidi #yqpoetry #bestyqhindiquotes
लिखी नहीं थी कविता मैंने बहुत दिनों से,
सोच रहा था शब्द नए कुछ मिल तो जायें ।
लेकिन मुझको पता कहाँ था ये मनमौजी,
तेरे ही चित्रण से मन का भवन सजायें ।।
भीतर ही बैठे थे यादों में खोये से,
तेरी प्रतिमा देख-देख अमि अश्रु बहायें ।
इंतज़ार में ख़्वाबों सी प्यारी दुल्हन की,
मुख की आभा मेहंदी की लाली बन आयें ।।
होंठों पर है प्यास प्यार की कई युगों से,
एक बूँद जो हँसी में तेरी हृदय समायें ।
तृष्णा कोई होती तो तृप्ति हो जाती,
किन्तु असीमित प्रेम प्रियतमा में लव लायें ।। Our Love is Eternal, Our Love is Purely Divine
I'm All Yours 'n You're All Mine
Much Love
😄💟💟😄

#iloveyou #9wordwaiting #twoofus #wkd32 #तुमहीतोथे #yqdidi #yqpoetry #bestyqhindiquotes