Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुदा से मेरी बस ये गुज़ारिश हो, तुमसे ही पूरी मेरी

खुदा से मेरी बस ये गुज़ारिश हो,
तुमसे ही पूरी मेरी ख्वाइश हो,😌
भाए ना कोई भी हसीन नज़ारा मुझे,
बस तू ही तू लगे अब प्यारा मुझे।🤗🌹
ज़िन्दगी का सफ़र बस संग तेरे रहे,👫
संग तेरे ही बस ज़िन्दगी ये जन्नत लगे।
कोई भी ख्वाइश ना अधूरी रहे,
तेरे ही संग 💓ज़िन्दगी पूरी लगे।
खुशी हो या गम साथ तेरा रहे,
तेरे ही बाहों का एक सहारा रहे,👩‍❤️‍💋‍👨
ख्वाबों में भी तेरा ही नज़ारा रहे,
हाथों में हाथ बस तेरा रहे 🤝 और
ज़िन्दगी का सफर ऐसा ही चलता रहे।🥰

©Chetna Dubey
  #sathrahnahamesha