सच कहूं तो ये सफर इतना खुबसूरत है तेरे मेरे साथ का के अब मुझे मंजिल नहीं बस हर राह तुम्हारा साथ चाहिये।। इस रिश्ते की खुबसूरती भी इसी में है कि दूरियों के बावजूद तुम मेरे सबसे ज्यादा करीब हो। और अब आखिरी सांस तक मैं बस यही चाहुंगी की तुम जहां रहो बस मेरे रहो मैं जहां रहूं बस तुम्हारी रहूं।। ©Sangeet... Rameshkumar Mehra Mehra #geetsangeet vinay panwar