Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी में हिम्मत, कभी हारा नहीं करते। आए कितनी भी

जिंदगी में हिम्मत,
कभी हारा नहीं करते।
आए कितनी भी मुश्किलें,
डरा नहीं करते।।

कुछ पल के तो है,
यह गमों के बादल, 
जो हर पल बदलते।
यूं ही इनको दिल में, 
सजाया नहीं करते।।

गम भरा दौर बदल जाएगा, 
हम इससे क्यों है घबराते।
मुस्कान फिर खिलेंगी, 
यूं उदास हुआ नहीं करते।।
जिंदगी में हिम्मत,
कभी हारा नहीं करते.....

©Yogendra Nath Yogi
  #Haar man ki#हारा नहीं करते

#Haar man kiहारा नहीं करते

2,826 Views