'रात' सुनसान है, तारीक है दिल का आँगन। आशमां पर कोई तारा नहीं, न ज़मीन पर जुगनू टिमटिमाते हैं। मेरी तरसी हुई आँखों में कुछ दिये, तुम जिन्हें देखोगे तो कहोगे 'आंसू'।। #raatein #रातकाआँगन #रातसुनसानहैं #ख़्वाब #आसूँ #suchitapandey #सुचितापाण्डेय #yqquotes 'रात' सुनसान है, तारीक है दिल का आँगन।