Nojoto: Largest Storytelling Platform

इतना ही कहना चाहता हूँ के एक पुरुष की आँखों में आ

इतना ही कहना चाहता हूँ के एक पुरुष की आँखों में 
आँसू संसार का सबसे दुर्लभ दृश्य है! पता है क्यों 
क्योंकि हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि तू 
मर्द है तुझे रोने का कोई हक नहीं है! तू  ल़डकियों 
की  तरह आँसू नहीं बहा सकता।  तुझे अपने ग़म को, 
अपने दर्द को अपने सीने मेंही छुपा कर रखना पड़ेगा।.
मर्द को कभी दर्द नहीं होता! यहीं  पाठ हमें  हमेशा 
पढ़ाया जाता है !!!

©SumitGaurav2005
  #mardkadard 
#breakup #bewafa #bewafai #sumitkikalamse #sumitmandhana #sumitgaurav #Life_experience #Life