Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िंदगी के उस मोड़ पर हूँ जहाँ... खोने पाने की चा

ज़िंदगी के उस मोड़ पर हूँ जहाँ... 
खोने पाने की चाहत का अब कोई मायने नहीं
अब ख़्वाब टूटे या फिर पूरे हों कोई ग़म नहीं। 
 कोई कुछ भी कहे कुछ भी सुने कोई परवाह नहीं 
तुमने क्या दिया क्या दे सकते हो, नहीं सोचती अब। 
अब तो बस यही इच्छा है ये अंतिम पड़ाव तेरे साथ गुजरे।

©Aishani ₹jivn mod
ज़िंदगी के उस मोड़ पर हूँ जहाँ... 
खोने पाने की चाहत का अब कोई मायने नहीं
अब ख़्वाब टूटे या फिर पूरे हों कोई ग़म नहीं। 
 कोई कुछ भी कहे कुछ भी सुने कोई परवाह नहीं 
तुमने क्या दिया क्या दे सकते हो, नहीं सोचती अब। 
अब तो बस यही इच्छा है ये अंतिम पड़ाव तेरे साथ गुजरे।

©Aishani ₹jivn mod