Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर घड़ी ख़ुद से लड़ी मैं, ख़ुद से उलझना बन गया है

हर घड़ी ख़ुद से लड़ी मैं, 
ख़ुद से उलझना बन 
गया है मुक़द्दर मेरा। 

मैं ही कश्ती हूँ अपनी, 
मुझी में है समंदर मेरा।।  हर घड़ी...
#हरघड़ी 
हर घड़ी ख़ुद से लड़ी मैं, 
ख़ुद से उलझना बन 
गया है मुक़द्दर मेरा। 

मैं ही कश्ती हूँ अपनी, 
मुझी में है समंदर मेरा।।
हर घड़ी ख़ुद से लड़ी मैं, 
ख़ुद से उलझना बन 
गया है मुक़द्दर मेरा। 

मैं ही कश्ती हूँ अपनी, 
मुझी में है समंदर मेरा।।  हर घड़ी...
#हरघड़ी 
हर घड़ी ख़ुद से लड़ी मैं, 
ख़ुद से उलझना बन 
गया है मुक़द्दर मेरा। 

मैं ही कश्ती हूँ अपनी, 
मुझी में है समंदर मेरा।।