Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे टूटे शँट के बटन से लेके टूटा दिल भी जोड़ा था

मेरे टूटे शँट के बटन से लेके टूटा दिल भी जोड़ा था उसने
मे था उस दिन बीमार तो खाना तक ना खाया था उसने
स्कूल के पहले दिन में अकेला नहीं रोया था.. 
रोने में भी साथ निभाया था उसने

पर आज मैं हो गया हूं बड़ा.. उनसे 
छोटी सी बातों से छोड़ देता हूँ साथ.. जिसने सालों से नहीं छोड़ा मेरा हाथ

वो बैठेंगे अब, बेचैन होगे.. दस फोन  घुमाएंगे..
 खाना खाया ठीक हो? जैसे लाखों सवाल सुनाएंगे..
"हा" कह देंगे से वो नहीं मानेंगे..

आवाज हमारी वह पहचानते है..
क्योंकि पैदा होने से नौ महीने  पहले से वह हमे जानते हैं

Happy Mothers Day

©Aabha Snowy Slopes #soulful #Emotional #Sentiments #Mother #MothersDay
#HappyMothersDay 
#SnowySlopes
मेरे टूटे शँट के बटन से लेके टूटा दिल भी जोड़ा था उसने
मे था उस दिन बीमार तो खाना तक ना खाया था उसने
स्कूल के पहले दिन में अकेला नहीं रोया था.. 
रोने में भी साथ निभाया था उसने

पर आज मैं हो गया हूं बड़ा.. उनसे 
छोटी सी बातों से छोड़ देता हूँ साथ.. जिसने सालों से नहीं छोड़ा मेरा हाथ

वो बैठेंगे अब, बेचैन होगे.. दस फोन  घुमाएंगे..
 खाना खाया ठीक हो? जैसे लाखों सवाल सुनाएंगे..
"हा" कह देंगे से वो नहीं मानेंगे..

आवाज हमारी वह पहचानते है..
क्योंकि पैदा होने से नौ महीने  पहले से वह हमे जानते हैं

Happy Mothers Day

©Aabha Snowy Slopes #soulful #Emotional #Sentiments #Mother #MothersDay
#HappyMothersDay 
#SnowySlopes