Nojoto: Largest Storytelling Platform

गर लिखना है तो... लिखो तुम....... लिखो व्यथाओ पर,

गर लिखना है तो...
लिखो तुम.......
लिखो व्यथाओ पर, 
कटे शीश जो भारत माँ के लिए,
उनकी चिताओ पर!
लिखो तुम गूँगी बहरी सरकारो पर,
बेशर्म, निर्लज व्यवस्थाओं पर।
लिखो तुम अनाथ बच्चे की सिसकियों पर,
भूखे घर, भूखे पक्षी की अवस्थाओं पर।
जाओ गर लिखना हो तो लिखो,
माँ की सुनी कोख पर,
उन सुनी कलाई पर,
बारिश का इंजतार करते,
किसान के गाँव पर!
लिखो तुम..........

©KaviChamanBhartiya लिखो तुम....
#हिंदी #कविता #काव्यात्मकअंकुर🌱 
#वयथा 
#शायरी 

#WalkingInWoods
गर लिखना है तो...
लिखो तुम.......
लिखो व्यथाओ पर, 
कटे शीश जो भारत माँ के लिए,
उनकी चिताओ पर!
लिखो तुम गूँगी बहरी सरकारो पर,
बेशर्म, निर्लज व्यवस्थाओं पर।
लिखो तुम अनाथ बच्चे की सिसकियों पर,
भूखे घर, भूखे पक्षी की अवस्थाओं पर।
जाओ गर लिखना हो तो लिखो,
माँ की सुनी कोख पर,
उन सुनी कलाई पर,
बारिश का इंजतार करते,
किसान के गाँव पर!
लिखो तुम..........

©KaviChamanBhartiya लिखो तुम....
#हिंदी #कविता #काव्यात्मकअंकुर🌱 
#वयथा 
#शायरी 

#WalkingInWoods