Nojoto: Largest Storytelling Platform

-माँ मुझे वो मुलायम वाला खिलौना चाहिये जिससे जया द

-माँ मुझे वो मुलायम वाला खिलौना चाहिये जिससे जया दीदी (मालकिन की बेटी)खेलती है।
माँ -बेटा वो बहुत महंगा खिलौना है हम गरीब लोग इतना महंगा नहीं खरीद सकते।
चीनी - माँ हम गरीब क्यूँ हैं?
माँ - चीनी बेटा मुझे काम करने दे जाकर सलेट पर क ख लिख कर दिखा मुझे।
चीनी देखती है माँ काम में व्यस्त हो गईं वह धीरे से घर के बाहर निकल जाती है। पड़ोस में एक लड़की टैडी से खेल रही है वह उसके पास जाकर ललचाई नज़रों से टैडी को देखकर कहती है -" तुम्हारे पास टै डी है तो तुम गरीब नहीं हो।
लड़की कहती है - मैं भी गरीब हूँ लेकिन ये टैडी मालिक ने दिया जिस कोठी में माँ काम करती है।
चीनी -लेकिन मेरी माँ की मालकिन तो कभी कुछ नहीं देतीं।
लड़की - मेरी माँ को मालिक ज्यादा काम भी नहीं करने देते।
चीनी - लेकिन मेरी माँ तो पूरे दिन काम में लगी रहती है और मालिकन कभी-कभी आलसी कामचोर कहकर डांट भी लगाती हैं।
लड़की - लेकिन मेरी माँ  तो अपने मालिक को ही धमकाती रहती है और जो कहती है वो उसे लाकर देते हैं कल तो माँ उनसे कह रही थी - मुझे दस हजार रूपये चाहिये नहीं तो तुम्हारी बीवी को सब बता दूँगी और मालिक ने पैसे दे दिये।
चीनी ये टैडी तू ले ले मैं माँ से ज़िद करुँगी तो वह मालिक से कहकर दूसरा मंगा देगी।
चीनी सोच रही थी काश मेरी माँ की मालकिन भी इसके माँ की मालिक जैसे होती।

©Sneh Lata Pandey 'sneh' #happyteddyday #टैडी