Nojoto: Largest Storytelling Platform

छोटी सी वो चिड़िया था बांध जिसे पिंजरे में दिया बच

छोटी सी वो चिड़िया था बांध जिसे पिंजरे में दिया
बचपन जिसका गुड़िया से दूर कर दिया
बांध दिया जिसे ऐसे संसार में
जानती नही जिसे वो अभी अपने हाल में
उमर थी मौज मस्ती की बचपन की 
आज उसे सात फेरों में बांध दिया
नही जानती थी वो मां बाप ने उसका बचपन बेच दिया 
बना बालिका वधु आज उसका सुंदर संसार उससे लील लिया
हाए रे  बेटी तेरी विडंबना तेरा भाग्य आज तुझसे ही छीन लिया
बन गई आज तू बालिका वधु भर मांग में सिंदूर हाथों में
पहन चूड़ियां और पैरों में पायल बिछिया
इस समाज ने आज एक बच्ची का भविष्य बना बालिका वधु
यूं बर्बाद कर दिया
कहां बनती वो कल्पना चावला या पी टी उषा 
रचाती इतिहास अपनी उड़ान से 
हाए रे शर्म आती है मुझे अपने समाज पर

©aditi jain #बालविवाह #दर्द ꂦJꀍꍏL (ओझल ) Mr laxmi Narayan Roy Irfan Saeed Bulandshari Da"Divya Tyagi"
छोटी सी वो चिड़िया था बांध जिसे पिंजरे में दिया
बचपन जिसका गुड़िया से दूर कर दिया
बांध दिया जिसे ऐसे संसार में
जानती नही जिसे वो अभी अपने हाल में
उमर थी मौज मस्ती की बचपन की 
आज उसे सात फेरों में बांध दिया
नही जानती थी वो मां बाप ने उसका बचपन बेच दिया 
बना बालिका वधु आज उसका सुंदर संसार उससे लील लिया
हाए रे  बेटी तेरी विडंबना तेरा भाग्य आज तुझसे ही छीन लिया
बन गई आज तू बालिका वधु भर मांग में सिंदूर हाथों में
पहन चूड़ियां और पैरों में पायल बिछिया
इस समाज ने आज एक बच्ची का भविष्य बना बालिका वधु
यूं बर्बाद कर दिया
कहां बनती वो कल्पना चावला या पी टी उषा 
रचाती इतिहास अपनी उड़ान से 
हाए रे शर्म आती है मुझे अपने समाज पर

©aditi jain #बालविवाह #दर्द ꂦJꀍꍏL (ओझल ) Mr laxmi Narayan Roy Irfan Saeed Bulandshari Da"Divya Tyagi"