Nojoto: Largest Storytelling Platform

"पापा" पापा मै इतनी बड़ी नहीं हुई कि , आपने मुझसे

"पापा"

पापा मै इतनी बड़ी नहीं हुई कि ,
आपने मुझसे पीछा छुड़ाने की सोच ली।।

पापा मै इतनी समझदार नहीं हुई कि,
आपने अनजान लोगो के बीच मुझे छोड़ ने कि सोच ली।।
पापा अभी तो मैने दुनिया को ठीक से देखा और समझा भी नहीं , 
आपने इस भीड़ में मुझे अकेला छोड़ ने कि सोच ली ।।

पापा अभी तो मैने अपना फ़र्ज़ भी नहीं निभाया,
आपने अपने फ़र्ज़ से अदा होने की सोच ली ।।

पापा आजतक मैने अकेले सफ़र करना तक नहीं सीखा
आपने ज़िन्दगी के सफर में मुझे तनहा छोड़ने की सोच ली।।

पापा मै इतनी बुरी भी नहीं ,
कि आप ने मुझे अपने से दूर करने की सोच ली ।।

    msr Rayeen love#vidai#beti#msrrayeen
"पापा"

पापा मै इतनी बड़ी नहीं हुई कि ,
आपने मुझसे पीछा छुड़ाने की सोच ली।।

पापा मै इतनी समझदार नहीं हुई कि,
आपने अनजान लोगो के बीच मुझे छोड़ ने कि सोच ली।।
पापा अभी तो मैने दुनिया को ठीक से देखा और समझा भी नहीं , 
आपने इस भीड़ में मुझे अकेला छोड़ ने कि सोच ली ।।

पापा अभी तो मैने अपना फ़र्ज़ भी नहीं निभाया,
आपने अपने फ़र्ज़ से अदा होने की सोच ली ।।

पापा आजतक मैने अकेले सफ़र करना तक नहीं सीखा
आपने ज़िन्दगी के सफर में मुझे तनहा छोड़ने की सोच ली।।

पापा मै इतनी बुरी भी नहीं ,
कि आप ने मुझे अपने से दूर करने की सोच ली ।।

    msr Rayeen love#vidai#beti#msrrayeen
msrrayeen9432

MSR Rayeen

New Creator