तुम ख्वाबों की रानी हो मैं हूँ ख्वाबो का ख्याली, तुम बहते हवा की झोके हो मैं वो खड़े पेड़ की डाली, मैं बंजर बैरन से खेत कहीं तुम हरे खेत की हरियाली, ऐसे ही ख्वाबों को बोया हमनें जैसे पेड़ से टूटी डाली, यूँ आँख सँवारे दिल को लगाए निष्छल प्रेम की डाली, यूँ तुझको बसाये प्रेम बुलाये हैं नई प्रीति की प्याली, कुछ ऐसे मुझमें तुम मिल जाओ जैसे मिट्टी की प्याली।।। #NojotoQuote #nojoto #nojotohindi #kavita