Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज गुज़रा उन गलियों से, जिनसे गुजरता था पहले कभी,

आज गुज़रा उन गलियों से,
जिनसे गुजरता था पहले कभी,
पुरानी यादें हो गई ताज़ा ,
याद आ गई उनकी भी,
जिनसे मिलने की खातिर मै,
इन गलियों के चक्कर काटता था अक्सर,
भुला नहीं मैं आज भी उसको,
और ना ही उसके इन गलियों को,
आज आंखो में मेरे एक चमक सी थी,
फिर से आने पर इन गलियों में,
पुरानी यादें हो गई ताज़ा 
याद आ गई बचपन की..... #shaktiquotes007 #ज़ख्मी सायर #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqhindi #stories #love
आज गुज़रा उन गलियों से,
जिनसे गुजरता था पहले कभी,
पुरानी यादें हो गई ताज़ा ,
याद आ गई उनकी भी,
जिनसे मिलने की खातिर मै,
इन गलियों के चक्कर काटता था अक्सर,
भुला नहीं मैं आज भी उसको,
और ना ही उसके इन गलियों को,
आज आंखो में मेरे एक चमक सी थी,
फिर से आने पर इन गलियों में,
पुरानी यादें हो गई ताज़ा 
याद आ गई बचपन की..... #shaktiquotes007 #ज़ख्मी सायर #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqhindi #stories #love