Nojoto: Largest Storytelling Platform

॥ देर तो लग ही जाती है ॥ जब निकलते हैं किसी ख़ास म

॥ देर तो लग ही जाती है ॥

जब निकलते हैं किसी ख़ास मुक़ाम के लिए,
तो थोड़ी देर तो लग ही जाती है

ज़िन्दगी की उथल-पुथल को लय में लाने के लिए,
तो ही सही मगर देर तो लग ही जाती है

कभी किसी आशियाँ को महल बनाने में ही सही,
थोड़ी तो मगर देर लग ही जाती है

अगर करना हो कहीं पर स्थिर उम्रभर के लिए,
ज़्यादा न सही फिर भी थोड़ी तो देर लग ही जाती है

है चंचलताओं से भरा मन, मन को संवारने में ही सही
थोड़ी तो देर लग ही जाती है न

कौन कहता "हिमांश" वो समय का बड़ा पाबंद है,
इस पाबन्दी तक आने के लिए, थोड़ी ही सही देर तो लग ही जाती है न

©Himanshu Tomar #पाबन्दी #पाबन्द #हिमांश #हिमांशु_तोमर
॥ देर तो लग ही जाती है ॥

जब निकलते हैं किसी ख़ास मुक़ाम के लिए,
तो थोड़ी देर तो लग ही जाती है

ज़िन्दगी की उथल-पुथल को लय में लाने के लिए,
तो ही सही मगर देर तो लग ही जाती है

कभी किसी आशियाँ को महल बनाने में ही सही,
थोड़ी तो मगर देर लग ही जाती है

अगर करना हो कहीं पर स्थिर उम्रभर के लिए,
ज़्यादा न सही फिर भी थोड़ी तो देर लग ही जाती है

है चंचलताओं से भरा मन, मन को संवारने में ही सही
थोड़ी तो देर लग ही जाती है न

कौन कहता "हिमांश" वो समय का बड़ा पाबंद है,
इस पाबन्दी तक आने के लिए, थोड़ी ही सही देर तो लग ही जाती है न

©Himanshu Tomar #पाबन्दी #पाबन्द #हिमांश #हिमांशु_तोमर
himanshutomar9779

Death_Lover

New Creator
streak icon1