कुछ तो बात थी मेरी नज़्मों में और तेरी कहानियों में, कभी तू मेरी नज़्म का भाव होता था, तो कभी मैं तेरी कहानी की कलाकार। कभी उस नज़्म में होता था अपनी बातों का सार, तो कभी तेरी कहानियों में अपने झगड़े हज़ार। पर कुछ भी था, कुछ बात तो थी तेरी कहानियों में और मेरी उन अब अधूरी नज़्मों में। कुछ कशिश कहे या कुछ अपनापन, कुछ मन का बेमानापन, कुछ उन अनकही बातों का बेगनापन, कुछ तो था, तेरी मेरी उन नज़्मों में और कहानियों में! #कुछतो #kuchtotha #nazm #kahani #yqbaba #yqdidi #beganapan #apnapan