White अगर लड़नी हैं अपने वजूद की लड़ाई , हमको एक साथ आना होगा छोड़ कर अपने मतभेदो को , खुद को सुख - दुख का साथी बनाना होगा हमसे हैं सारा ज़माना , लौट आएगा वोह दोस्ताना पुराना आज सारी दुनिया को मिल कर यह बताना होगा फिर से यहाँ एक हसीन ख्वाब सज़ाना होगा हम सब कौन हैं उनको याद दिलाना होगा कब तक सहन करेंगे इस तानाशाही को आज इस मुश्किल को उसकी जड़ से मिटाना होगा पहले हम कितने खुश रहते थे एक दूसरे से अपने मन की बात कहते थे बदल चुका हैं अब मौसम सारा , शायद गुज़र चुका हैं वक़्त हमारा तोड़ कर सारी दीवारों को फिर से अपना राज चलाना होगा हमको जल्दी कोई कार्यवाही करनी होंगी रोज़ एक दूसरे की वाहवाही करनी होंगी कोई नहीं अलग कर पाएगा एक बंद मुट्ठी को हमको दुनिया को अपनी एकता का ज़ोर दिखाना होगा 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji Dedicated To My Nojoto Family #Thinking #Sethiji #26march #Trending #yaadein #Zindagi