Nojoto: Largest Storytelling Platform

............ ©Magical Words ( rupali yadav) मै

............

©Magical Words ( rupali yadav)
   मैं हूं तेरे बदहवास में जिंदगी,
 मैंने देखा है तुझे धीमी ख्वाहिशों की रफ्तार में जिंदगी।
 यूं तो अब तलक तुझे समझा किसी ने नहीं,
 हूं खौफ में तेरे अंदाज से जिंदगी।
 तू हिदायतें दिए जा रही है मुझे,
 पर सवाल तेरी आरजू का है जिंदगी।
 इसलिए मैं चल रही हूं,
सधे कदमों से तेरे साथ में जिंदगी।

मैं हूं तेरे बदहवास में जिंदगी, मैंने देखा है तुझे धीमी ख्वाहिशों की रफ्तार में जिंदगी। यूं तो अब तलक तुझे समझा किसी ने नहीं, हूं खौफ में तेरे अंदाज से जिंदगी। तू हिदायतें दिए जा रही है मुझे, पर सवाल तेरी आरजू का है जिंदगी। इसलिए मैं चल रही हूं, सधे कदमों से तेरे साथ में जिंदगी। #Zindagi #writersofindia #lifequotes #yourquote #igwriters #hindipoetry #lesson #विचार #nojohindi #rupaliyadav #magicalwords0903

610 Views