Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहूत प्राचीन प्रथा है कथा है ये पुरानी अभिमान से ब

बहूत प्राचीन प्रथा है
कथा है ये पुरानी
अभिमान से बड़ा कोई धन नही
सम्मान ही है
व्यक्ति की निशानी
सम्मान है तो व्याक्तित्व है
सम्मान है तो है अभिमान
सम्मान ही संसार में
स्थान दिलाये
सम्मान ही दिलाये आयुष्मान
जीवन में बहोत से लोग गिराते है
राह चलते व्यक्ति को भटकते है
अपमानित कर व्यक्ति को नीचाँ दिखाते है
उसके सम्मान को कुचल
अपने इशारो पर नचाते है
व्यक्ति के चारित्र पर ऊँगली उठाकर
उसके सम्मान को नोंचते है
अपमान के आंसू रुलाकर
उसे खुशियों के लिए तरसाते है
अपमानित व्यक्ति को
ना संसार अपनाता है
ना ही अपनाता है उसका भगवान
कठोर सजा मिलती है
उसे सम्मान को खोने की
ना फिर कभी वो जीवन में
कमा पता है सम्मान |

"ना डरो कभी बुरे वक़्त से
ना हारो कभी अपमान से
जिंदगी के हर मोड़ पर
जीत होंगी तुम्हारी
अगर जियो तुम सम्मान से
अगर जियो तुम सम्मान से 

NANDINI_BHARDWAJ_|"

©Newthinker
  #Sunhera सम्मान ही सबसे बड़ा धन है
nandinibhardwaj2679

Newthinker

New Creator

#Sunhera सम्मान ही सबसे बड़ा धन है #loveshayari

135 Views