Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी नज़रों में क़ानून की परिभाषा वो है कि आदमी की

मेरी नज़रों में क़ानून की परिभाषा वो है
 कि आदमी की आधी से भी ज़्यादा ज़िन्दगी कोर्ट कचहरी के ही चक्कर लगाते लगाते बीत जाती है उसपर भी उसे इंसाफ़ मिलेगा इसका कोई पता नहीं
और इंसाफ़ की परिभाषा वो है कि
हाँथ को रंग लो लहु से तुम 
और कर दो पतन विरोधी का 
ताकि दोबारा ना दोहरा सके विरोधी पाप कोई
और फिर खटकाओ दरवाजा कोर्ट कचहरी का #Law and Justice
मेरी नज़रों में क़ानून की परिभाषा वो है
 कि आदमी की आधी से भी ज़्यादा ज़िन्दगी कोर्ट कचहरी के ही चक्कर लगाते लगाते बीत जाती है उसपर भी उसे इंसाफ़ मिलेगा इसका कोई पता नहीं
और इंसाफ़ की परिभाषा वो है कि
हाँथ को रंग लो लहु से तुम 
और कर दो पतन विरोधी का 
ताकि दोबारा ना दोहरा सके विरोधी पाप कोई
और फिर खटकाओ दरवाजा कोर्ट कचहरी का #Law and Justice