Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो घर तुम्हारा नहीं है वहाँ सब तुम्हे बेहद प्यार

वो घर तुम्हारा नहीं है

वहाँ सब तुम्हे बेहद प्यार करेंगें
तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश भी बेशक करेंगे
पर तुम्हें ये एहसास भी दिलाते रहेंगे
कि जो भी हो ये घर तुम्हारा नहीं है

तुम्हारी हर असफलता में साथ रहेंगे
तुम्हारी उपलब्धियों पर नाज भी करेंगें
पर तुम्हें ये भी याद तो रखना ही होगा
वो घर तुम्हारा नहीं है

बिन मांगे शायद सब कुछ दे देंगें
बस शायद जो तुम्हें करना है 
वो कभी कभी न करने दे
क्योंकि तुम्हें ये भी तो याद रखना है
कि वो घर तुम्हारा नहीं है

क्यों तुम वहाँ की होकर भी वहाँ की नहीं हो
आखिर क्यूँ याद रखना है तुम्हें
कि वो घर तुम्हारा नहीं है...

पर पता है क्या
अच्छा ही है कि वो घर तुम्हारा नहीं है
तुम अपने सपनों का घर खुद बनाना
जो सिर्फ तुम्हारा और तुम्हारा होगा....  #restrictions #limits #wants #love #home  #mine #notmine #why
वो घर तुम्हारा नहीं है

वहाँ सब तुम्हे बेहद प्यार करेंगें
तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश भी बेशक करेंगे
पर तुम्हें ये एहसास भी दिलाते रहेंगे
कि जो भी हो ये घर तुम्हारा नहीं है

तुम्हारी हर असफलता में साथ रहेंगे
तुम्हारी उपलब्धियों पर नाज भी करेंगें
पर तुम्हें ये भी याद तो रखना ही होगा
वो घर तुम्हारा नहीं है

बिन मांगे शायद सब कुछ दे देंगें
बस शायद जो तुम्हें करना है 
वो कभी कभी न करने दे
क्योंकि तुम्हें ये भी तो याद रखना है
कि वो घर तुम्हारा नहीं है

क्यों तुम वहाँ की होकर भी वहाँ की नहीं हो
आखिर क्यूँ याद रखना है तुम्हें
कि वो घर तुम्हारा नहीं है...

पर पता है क्या
अच्छा ही है कि वो घर तुम्हारा नहीं है
तुम अपने सपनों का घर खुद बनाना
जो सिर्फ तुम्हारा और तुम्हारा होगा....  #restrictions #limits #wants #love #home  #mine #notmine #why