Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्योंकि तू नहीं जानता कि पृथ्वी पर क्या विपत्ति आ

क्योंकि तू नहीं जानता कि पृथ्वी पर क्या विपत्ति आ पड़ेगी  यदि बादल जल भरे हैं तब उसको भूमि पर उण्डेल देते है और वृक्ष चाहे दक्षिण की ओर गिरे या उत्तर की ओर ताैभी जिस स्थान पर वृक्ष गिरेगा वहीं पड़ा रहेगा जो वायु  को ताकता रहेगा वह बीज बोने न पाएगा और जो बादलों को देखता रहेगा वह लवने न पाएगा जैसे तु वायु के चलने का मार्ग नहीं जानता और किस रीति से गर्भवती के पेट में हड्डियां बनती है वैसे ही तू परमेश्वर का काम नहीं जानता जो सब कुछ करता है 🙏🙏🙏

©Surendra Pongal
  #parindey लव यू जिंदगी

#parindey लव यू जिंदगी #ज़िन्दगी

207 Views