एक जिनकी हां से जलजला हो गया, पूछ रहे थे बताओ कि क्या हो गया। तारीफ सुन रखी थी यूं तो उनकी मैंने, पहली दफा जो देखा मुब्तला हो गया। उनके हुस्न को उतारा जो शब्दों में, उन जैसा खूबसूरत मतला हो गया। बेइजाजत जो पढ़ा उनकी आंखों को, खफा क्यूं है वो क्या भला हो गया। यूं तो नजर कई चेहरों से गुजरी होगी, एक ही नजर में यहां फैसला हो गया। #nojoto #vishalkashyap #unnao #life