Nojoto: Largest Storytelling Platform

कविता !!26 जनवरी मनाने वाले है!! कितना प्यारा देश

कविता !!26 जनवरी मनाने वाले है!!

कितना प्यारा देश हमारा।
हम सब भारत के रहने वाले है।।
हर तरफ हरियाली छाई ।
पूरे मुल्क में ही खुशियां छाई।।
गली मोहल्लों और चौराहों पर।
हम सब खुशियां मनाने वाले है।।
हम सब भारत के रहने वाले है। 

मात्रभूमि की रक्षा के खातिर।
हम सरहद के रखवाले है।।
वीर पराक्रम और शौर्य की ।
ये है उन वीरों की गाथा।।
मात्रभूमि के खातिर उन वीरों को।
आज श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले है।।
जन गण मन अधिनायक जय हे के गीत।
एक सुर में गाने वाले है।।
हम सब भारत के रहने वाले है। 
आज 26 जनवरी मनाने वाले है।।— % & #दम
#kkvishwakarmapt 
#कोराकाग़ज़ 
#गणतंत्रदिवस2022 
#गणतंत्रभारत 
#विशेषप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
5 / 5 #YourQuoteAndMine
कविता !!26 जनवरी मनाने वाले है!!

कितना प्यारा देश हमारा।
हम सब भारत के रहने वाले है।।
हर तरफ हरियाली छाई ।
पूरे मुल्क में ही खुशियां छाई।।
गली मोहल्लों और चौराहों पर।
हम सब खुशियां मनाने वाले है।।
हम सब भारत के रहने वाले है। 

मात्रभूमि की रक्षा के खातिर।
हम सरहद के रखवाले है।।
वीर पराक्रम और शौर्य की ।
ये है उन वीरों की गाथा।।
मात्रभूमि के खातिर उन वीरों को।
आज श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले है।।
जन गण मन अधिनायक जय हे के गीत।
एक सुर में गाने वाले है।।
हम सब भारत के रहने वाले है। 
आज 26 जनवरी मनाने वाले है।।— % & #दम
#kkvishwakarmapt 
#कोराकाग़ज़ 
#गणतंत्रदिवस2022 
#गणतंत्रभारत 
#विशेषप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
5 / 5 #YourQuoteAndMine