Nojoto: Largest Storytelling Platform

नजरिया मिलाई के, जियरा धड़काई के , छाेड़ गये हाे म

नजरिया मिलाई के,
जियरा धड़काई के ,
छाेड़ गये हाे मधुबन ।
अँखियां बरसे ,
दिल माेरा तरसे ,
व्याकूल रहता माेरा मन ।
आयाे है फिर अलबेला बसंत,
मगन है सब अपनी सखियाें संग ।
हरदम रहती व्याकूल तेरी राधे,
अपलक तेरा रास्ता निंहारे,
अब ताे आजा माधव प्यारे🙏
व्यथा मन कि किसकाे बताउं !
तेरे सिवां ना किसी काे अपना पाउं ,
इस बसंत जाे मघुबन ना आओगे,
ताे अपनी राधा काे फिर ना.. तेरी मुस्कुराहट पर तज बैठी
लाेक-लाज,घर-बार
वापस आ जाओ ना तरसाओ
ओ बांके सरकार🙏🙏🙏🙏
मेरी कलम काे यादकरने के लिये दिल से शुक्रिया Sanses foundation जी🙏🙏
मुस्कुराहट #बंसत #मूरली #राधे_कृष्णा #सरकार #yqbaba #yqdidi #yqlove #yqbaba
नजरिया मिलाई के,
जियरा धड़काई के ,
छाेड़ गये हाे मधुबन ।
अँखियां बरसे ,
दिल माेरा तरसे ,
व्याकूल रहता माेरा मन ।
आयाे है फिर अलबेला बसंत,
मगन है सब अपनी सखियाें संग ।
हरदम रहती व्याकूल तेरी राधे,
अपलक तेरा रास्ता निंहारे,
अब ताे आजा माधव प्यारे🙏
व्यथा मन कि किसकाे बताउं !
तेरे सिवां ना किसी काे अपना पाउं ,
इस बसंत जाे मघुबन ना आओगे,
ताे अपनी राधा काे फिर ना.. तेरी मुस्कुराहट पर तज बैठी
लाेक-लाज,घर-बार
वापस आ जाओ ना तरसाओ
ओ बांके सरकार🙏🙏🙏🙏
मेरी कलम काे यादकरने के लिये दिल से शुक्रिया Sanses foundation जी🙏🙏
मुस्कुराहट #बंसत #मूरली #राधे_कृष्णा #सरकार #yqbaba #yqdidi #yqlove #yqbaba
mamtasingh9974

Mamta Singh

Bronze Star
New Creator
streak icon1