Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमसे ही है मुकम्मल मेरी  ज़िन्दगी, तुमसे चलती

तुमसे ही  है  मुकम्मल  मेरी  ज़िन्दगी, तुमसे  चलती ये साँसें,
है इल्तज़ा बस  इतनी कि मेरी  साँसों को  सलामत  रखना!!

तूने  दी  मुझे  बेइंतहा  मोहब्बत  तेरी, मैंने   तुझे   दिया   दिल, 
है गुज़ारिश तुझसे मेरी  नाज़ुक से  दिल की  हिफाज़त  रखना!!

मुझमें  हो  बेशक़  हज़ारों  कमिया, और  ऐब  हो मुझमें  लाखों ,
करना गिला बेशक़ मुझसे पर दिल में ना कोई शिकायत रखना!!

तुझमें  देखा  है  अपना  वज़ूद, माना  है ' कुमार' ने  तुझे  ख़ुदा ,
है ख्वाहिश बस इतनी की मेरे इश्क़ की मुझसे ज्यादा इबादत रखना! !

 #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #YQbhaijan #YQUrdu #YQTrust #ghazal #ग़ज़ल #कुमारग़ज़ल #हिफाज़त #सलामत #इबादत #शिकायत 

P. S originally posted on Yoindia and Indianshayri almost 2-3 years ago.
तुमसे ही  है  मुकम्मल  मेरी  ज़िन्दगी, तुमसे  चलती ये साँसें,
है इल्तज़ा बस  इतनी कि मेरी  साँसों को  सलामत  रखना!!

तूने  दी  मुझे  बेइंतहा  मोहब्बत  तेरी, मैंने   तुझे   दिया   दिल, 
है गुज़ारिश तुझसे मेरी  नाज़ुक से  दिल की  हिफाज़त  रखना!!

मुझमें  हो  बेशक़  हज़ारों  कमिया, और  ऐब  हो मुझमें  लाखों ,
करना गिला बेशक़ मुझसे पर दिल में ना कोई शिकायत रखना!!

तुझमें  देखा  है  अपना  वज़ूद, माना  है ' कुमार' ने  तुझे  ख़ुदा ,
है ख्वाहिश बस इतनी की मेरे इश्क़ की मुझसे ज्यादा इबादत रखना! !

 #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #YQbhaijan #YQUrdu #YQTrust #ghazal #ग़ज़ल #कुमारग़ज़ल #हिफाज़त #सलामत #इबादत #शिकायत 

P. S originally posted on Yoindia and Indianshayri almost 2-3 years ago.