वो तीन जादुई शब्द आज, मेरे कानों में गुंज रहे हैं। वो पहली मुलाकात पर हाथों में ले हाथ तुमने कहे थे। तुम्हारे अलावा किसी ने भी ऐसा कहने की जुर्रत न की। क्योंकि मैंने ऐसा करने की कभी किसी को इजाजत न दी। काश एक बार फिर आकर तुम कह देते धीरे से कानों में वो तीन जादुई शब्द। #आई लव यू