Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे  अजीजों के दिल की जमीं पर बस एक तुम्हारा

तुम्हारे  अजीजों के दिल की
जमीं पर बस एक तुम्हारा ही इख़्तियार रहे

खुशियों से भरा  तुम्हारा संसार रहे ❤

इतनी सी दुआ है हमारी 
तुम्हारी  हर इक दुआ क़ुबूल हो
कोई भी अरमाँ अधुरा न हो

खुदा तुम्हारे हर इक
पल को खुशियों से नवाजें 
कोई भी ख्व़ाब ऐसा न 
हो जो पुरा न हो

तुम्हारे चेहरे की मुस्कराहट
यूहीं  बरकरार रहे 
और उदासी हमेशा के लिए
दूर हो जाये ।।

इस जन्मदिन पर तुम्हारी  
सारी ख्वाहिशें मुक़म्मल हों,,

और तुम जो भी रब से 
चाहो वो पल भर में मंजूर हो जाये ।।

MAHADEV ALWAYS BLESS YOU 
WISH YOU HAPPY BIRTHDAY SHIVANI 
MANY MANY HAPPY 
RETURNS OF THE DAY 🎂🍫🍫🍫🍫

©SONAM RAJPUT
  #birthday_special