Nojoto: Largest Storytelling Platform

"कितना रोई वो बच्ची जब अपने पापा को गले ना लगा पाई

"कितना रोई वो बच्ची जब अपने पापा को
गले ना लगा पाई,
जाते-जाते पापा को अपने दिल का हाल तक ना सुना पाई।
मुस्कुराकर अलविदा तो कर दिया उसने,
जंग में जाते हुए पापा को।
लेकिन अफ़सोस कर रही है कि क्यों,
उनके जीते जी संग, दो पल भी ना बिता पाई।।
पिता के कन्धों पर ज़िम्मेदारी थी अपने देश की,
और बच्ची ने यह समझ लिया कि-
उसके पापा को उससे प्यार ही नहीं, इसलिए रहते उससे दूर हैं।
कभी वक्त ही ना मिल पाया पिता को कि-
बच्ची को मुखड़ा अपना दिखा पाते,
तो कैसे बतलाते कि- उनकी बेटी तो उनकी जान है
लेकिन क्या करें मज़बूर हैं।।
पिता से दूर रहते-रहते उस बच्ची के दिल में
गलतफहमी थी पनपने लगी,
अकेली है वो पिता का प्यार नहीं साथ,
इसी ख्याल में पल-पल तड़पने लगी।।
 वहां पिता सीमा पर बच्ची को दिल में बसाकर
देश को बचाने निकले थे,
किंतु बच्ची को क्या थी खबर कि-
उसके पिता भी उसे खोने के डर से अंदर से कितने बिखरे थे।
जंग के दौरान आखिरी सांस भी अपनी बच्ची के नाम की,
गोली थी सीने में लगी, उस वक्त भी अपनी बच्ची को पुकार दी।
पिता और बेटी का यह प्यार कितना अजीब था,
बच्ची को मालूम हो गया कि-
 दूर होते हुए भी अक्सर पिता उसके करीब था।।
ताबूत में थे अब पिता उसके,
अब सदा के लिए उस बच्ची का पिता को
देखना भी दुश्वार हो गया।
पूछने लगी अब जन-जन से कि-
 उसके पिता को यह क्या हो गया?
अंत में सलाम किया और होंसला रखकर
पिता को उसने तिरंगे से प्रणाम किया।
तिरंगे से प्रणाम किया।।"

@meri_कहानी,meri_ज़ुबानी
(Ayushi_Kesar) "शहीद फौजी और बेटी की कहानी"
@Ayushi_Kesar @mannkibaat #LoveYouDad #FathersDay #army  #loveofdaughterandfather #salute #Tiranga #proudtobeanindian #nojoto
"कितना रोई वो बच्ची जब अपने पापा को
गले ना लगा पाई,
जाते-जाते पापा को अपने दिल का हाल तक ना सुना पाई।
मुस्कुराकर अलविदा तो कर दिया उसने,
जंग में जाते हुए पापा को।
लेकिन अफ़सोस कर रही है कि क्यों,
उनके जीते जी संग, दो पल भी ना बिता पाई।।
पिता के कन्धों पर ज़िम्मेदारी थी अपने देश की,
और बच्ची ने यह समझ लिया कि-
उसके पापा को उससे प्यार ही नहीं, इसलिए रहते उससे दूर हैं।
कभी वक्त ही ना मिल पाया पिता को कि-
बच्ची को मुखड़ा अपना दिखा पाते,
तो कैसे बतलाते कि- उनकी बेटी तो उनकी जान है
लेकिन क्या करें मज़बूर हैं।।
पिता से दूर रहते-रहते उस बच्ची के दिल में
गलतफहमी थी पनपने लगी,
अकेली है वो पिता का प्यार नहीं साथ,
इसी ख्याल में पल-पल तड़पने लगी।।
 वहां पिता सीमा पर बच्ची को दिल में बसाकर
देश को बचाने निकले थे,
किंतु बच्ची को क्या थी खबर कि-
उसके पिता भी उसे खोने के डर से अंदर से कितने बिखरे थे।
जंग के दौरान आखिरी सांस भी अपनी बच्ची के नाम की,
गोली थी सीने में लगी, उस वक्त भी अपनी बच्ची को पुकार दी।
पिता और बेटी का यह प्यार कितना अजीब था,
बच्ची को मालूम हो गया कि-
 दूर होते हुए भी अक्सर पिता उसके करीब था।।
ताबूत में थे अब पिता उसके,
अब सदा के लिए उस बच्ची का पिता को
देखना भी दुश्वार हो गया।
पूछने लगी अब जन-जन से कि-
 उसके पिता को यह क्या हो गया?
अंत में सलाम किया और होंसला रखकर
पिता को उसने तिरंगे से प्रणाम किया।
तिरंगे से प्रणाम किया।।"

@meri_कहानी,meri_ज़ुबानी
(Ayushi_Kesar) "शहीद फौजी और बेटी की कहानी"
@Ayushi_Kesar @mannkibaat #LoveYouDad #FathersDay #army  #loveofdaughterandfather #salute #Tiranga #proudtobeanindian #nojoto
ayushikesar3573

Ayushi Kesar

New Creator