Nojoto: Largest Storytelling Platform

धीरे-धीरे मैं पत्थर दिल हो रहा हूँ, संवेदनाये अपनी

धीरे-धीरे मैं पत्थर दिल हो रहा हूँ,
संवेदनाये अपनी खो रहा हूँ ।

कलम मेरी अब रुक रही है,
स्याही इसमें खत्म हो रही है ।

लहू से अपने लिख रहा हूँ,
शब्दों में अपने, तुम्हे समेट रहा हूँ ।

'बावरा' बन मैं फिर रहा हूँ,
धीरे-धीरे खुद को मैं खो रहा हूँ । मैं मर रहा हूं !!

सर्द हवाओं ने सीने को ठंडा कर दिया,
हाथ रखा, महसूस किया,
दिल ने धड़कना बंद कर दिया !
क्या सच मे, 'मैं' feeling less हो गया ??

#feelingless #thesptales #sumitpandey #yqdidi #imdead #dead
धीरे-धीरे मैं पत्थर दिल हो रहा हूँ,
संवेदनाये अपनी खो रहा हूँ ।

कलम मेरी अब रुक रही है,
स्याही इसमें खत्म हो रही है ।

लहू से अपने लिख रहा हूँ,
शब्दों में अपने, तुम्हे समेट रहा हूँ ।

'बावरा' बन मैं फिर रहा हूँ,
धीरे-धीरे खुद को मैं खो रहा हूँ । मैं मर रहा हूं !!

सर्द हवाओं ने सीने को ठंडा कर दिया,
हाथ रखा, महसूस किया,
दिल ने धड़कना बंद कर दिया !
क्या सच मे, 'मैं' feeling less हो गया ??

#feelingless #thesptales #sumitpandey #yqdidi #imdead #dead
sumitpandey1802

Sumit Pandey

New Creator