सफलता का सार जीवन में कोशिश करते रहो, कोशिश कभी ना छोड़ना चाहे हो नाकाम कई बार। चींटी से सीखो हौसला, दीवार पर सौ-सौ बार गिरती, फिसलती पर मानती ना हार। असफलता को ही सफलता की सीढ़ी बनाओ और असफलता को भी करो स्वीकार। जो भरता है मन में विश्वास और रगों में साहस, उसकी नहीं होती फिर कभी भी हार। सफलता पाने के लिए रात-दिन मत देखो, खोना पड़ता है अपना सब चैन-ओ-करार। मुश्किलों से घबराओ नहीं, मुश्किलों से लड़कर ही करो अपनी मुश्किल राहों को पार। अडिग रहना हिमालय से सीखो और प्रकृति से देना सीखो जीवन में प्यार का उपहार। अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर आगे बढ़ो, बढ़कर जीत सकते हो तुम सारा का सारा संसार। अपना पथ कभी ना छोड़ो, अपना प्रण कभी ना तोड़ो, माया-मोह को ना बनने दो दीवार। रूको नहीं डरकर, झुको नहीं डरकर, डर से लड़ना सीख लोगे, तो जीवन जाएगा निखर। #सफलता का सार- 13/15 #कोराकागज #collabwithकोराकागज #होली2021 #KKHKH2021 #होलीकेहमजोली #विशेषप्रतियोगिता