आसमां को बादलों संग चलते देखा है जमीं को रेतों संग फिसलते देखा है क्या थमा, क्या बचा, न सोचो इसमें क्या पाया, क्या कमाया, ज़रा गौर करो इसपे ये वक़्त का परवान, बेवक़्त जरूर चला जाता है पर बेवक़्त ही जाते-जाते, कुछ नया जरूर छोर जाता है बेवक़्त जाने वाला वक़्त हर बार बेज़ार नहीं जाता, कभी-कभी बेजोड़ भी कर जाता है । #yqdidi #yqhindi #yqhindishayari #yqhindiquotes #yqhindithoughts #वक़्त #बेवक़्त Best YQ Hindi Quotes