परेशान ब्रह्मा की तू है गूढ़ कृति एक अनमोला वरदान तू है क्यूँ पाए खुद को बंदिश में किन रोगों से परेशान तू है तुझमें सब लोक समाहित है माँ शृष्टि की पूंजी तू है न रोक सके कोई पाश तुझे हर ताले की कुंजी तू है न समझना ख़ुदको अबला तू गुस्से में माँ दुर्गा तू है ज्ञान , त्याग और मर्म की मूरत इस जीवन की प्रज्ञा तू है #WOD #pareshan #pain #alone #trapped #aashishvyas #nojoto #nojotohindi #hindiwriter #poetrywriter #writer #kavita #poem #poemwriter #poet