Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्सर सवालों में घिर जाती हूँ जवाबों से जिनके मैं

अक्सर सवालों में घिर जाती हूँ
जवाबों से जिनके मैं कतराती हूँ

क्या हूँ ?
कहा हूँ ?? 

नहीं जानती

बस एक सूकून की नींद चाहती हूँ

एक सवाल ये भी है 
  "क्यूं अब मैं लिखना नहीं चाहती हूँ ?? "

कैसे समझाऊ नादान को
  चाह कर भी लिख नहीं पाती हूँ ।।।।।

©Dr.Priyanka Chandra #rain  sad quotes
अक्सर सवालों में घिर जाती हूँ
जवाबों से जिनके मैं कतराती हूँ

क्या हूँ ?
कहा हूँ ?? 

नहीं जानती

बस एक सूकून की नींद चाहती हूँ

एक सवाल ये भी है 
  "क्यूं अब मैं लिखना नहीं चाहती हूँ ?? "

कैसे समझाऊ नादान को
  चाह कर भी लिख नहीं पाती हूँ ।।।।।

©Dr.Priyanka Chandra #rain  sad quotes