माना अभी जिंदगी की नांव हमारी मझधार में फंसी है तो क्या हुआ एक ना एक दिन निकाल ही लेंगे जनाब माना अभी हमारे दिन बुरे हुए तो क्या हुआ जनाब कभी ना कभी तो अच्छे दिन भी आएंगे हिस्से जनाब माना अभी हर एक ख्वाब टूट रहा है एक-एक करके, कभी तो हम भी लेंगे अपने हर एक ख्वाब का हिसाब। माना अभी जिंदगी में हमें कोई भी खुशी मयस्सर नहीं, कभी तो गम को खुशी में बदलना सीख ही लेंगे जनाब। माना अभी जिंदगी हर मोड़ पर इंतिहान ले रही है हमारा, कभी तो मौका मिलेगा हमें भी करने का हिसाब किताब। -"Ek Soch" #yqbaba #yqdidi #myquote #openforcollab #collabwithmitali #janab_kya_hua 📀 समय सीमा: 11:59 कल रात्रि तक। 📀 आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं (Hindi & English) 📀 कोई शब्द सीमा नहीं है।