एक तरफ़ा प्यार दिल के पास हो कर भी कैसे दूर हो तुम। पल - पल महसूस होता है तेरा साथ फिर भी एक याद कैसे हो तुम। एक तरफा ही रह गया शायद मेरा प्यार,,, तभी एक ख़्वाब से हो तुम। मेरी आंखे अब प्यासी ही रह जाएगी। तुझ बिन ये जिंदगी खाली ही रह जाएगी। कभी तो,मेरे प्यार कभी तो,,, दर्द - ए - दिल को समझो मेरी ये जिंदगी,,, बस मौत बन रह जाएगी। #Love #दिसम्बर #एक #तरफा #प्यार #सोनिका #तंवर #स्वरा #poetess #sonika #tanwar #svra #poemkiduniya