White पल्लव की डायरी हुआ प्रभुत्त्व का प्रगटीकरण ज्ञान के चक्षु खुल गये कण कण सृष्टि का झलका उनके अंदर शिव शंकर बन गये उपमाओं से भक्तों ने स्वरूप बिगाड़ दिया आराधना का मूलरूप भूल गये उपहास भगवान का उड़ाकर आडम्बर और मिथ्यात्व से जोड़ गये बिषय भोगो से मुक्ति हो शिवरात्रि चेतनता जगाने का दिन है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #sawan_2024 शिवरात्रि चेतनता जगाने का दिन है