Nojoto: Largest Storytelling Platform

White "पिता, मैंने देखा है उन हाथो को मुझे स्नेह

White "पिता,

मैंने देखा है उन हाथो को मुझे स्नेह से थामते हुए ,
और मेरी नाजुक उंगलियो को सहारा देते हुए,
मेरे नन्हें कदमों के पदचिन्ह पे साथ चलते हुए,
मेरे गिरने पे मुझे सहारा दे उत्साहित करते हुए,
       मैंने देखा है हर अवसर पर उन आशापूर्ण नैनों को,
       मेरी हर एक प्रगति पर गौरवान्वित होते हुए,
मेरी हर छोटी छोटी चीजों का ध्यान रख,
मेरे मन के कोलाहल को शांत करते हुए,
मैंने देखा है खुद की परवाह ना कर,
मेरे हर ख्वाइशों को पूरा करते हुए,
      मैने देखा है उस निश्छल हिय को,
      मेरे लिए अनवरत प्रयत्न करते हुए,
      हर एक छन प्रतिरक्षित कर ,
      एक पिता को स्नेह देते हुए।

©Dt Sapna Nova
  #fathers_day2024